रविवार, 30 अगस्त 2015

कुपोषण

समस्या है कुपोषण की,
चिन्तायें पोषण की,
परन्तु किसके पोषण की;
स्वपोषण जरूरी है;
कुपोषण मजबूरी है|

गुलामी की कारा से,
आजादी से मुक्ति तक,
कौन हुआ पोषित है,
जनता कुपोषित,
नेता हुये पोषित हैं|

सदाचार कुपोषित,
भ्रष्टाचार पोषित है,
सत्ता पर आज भी,
कुशासन सुशोभित है,
दुःशासन जीवित है|

द्रौपदी पीड़ित है,
दुर्योधन सत्ता का,
कर रहा है शोषण,
जनता फिर किसी
कृष्ण को ढूँढती है|

हारे चाहे दुर्योधन,
शकुनि चाहे मिट जाये,
मिटता नहीं है दर्द,
मिलती नहीं दवायें,
बदलती केवल सत्तायें|

माया की सत्ता हो,
मुलायम का शासन हो,
कांग्रेस चली जाये,
भाजपा चली आये,
जनता तो मूरख है,
केवल ठगी जाये|

--------तेज प्रकाश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें